बुढ़ाना। कर्नाटक में जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या से क्षेत्र के जैन समाज में रोष है। जैन समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया। उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की।
बुधवार को सकल जैन समाज बुढ़ाना से जुड़े लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर मोहल्ला शाहवाड़ा में एकत्र हुए। लोगों ने जैन संत की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। यहां तहसील मुख्यालय पहुंचे। महेश चन्द जैन और नरेन्द्र जैन ने बताया कि जैन आचार्य का अपहरण कर हत्या की गई। दाेषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर सजा दी जानी चाहिए।
जैन समाज अपने पूज्य संतों के प्रति ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। जैन समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र उप-जिलाधिकारी अरुण कुमार को दिया। इस मौके पर डॉ. पवन जैन, विपुल जैन, आकाश जैन, बबली जैन, नीरज कुमार जैन, मुकेश जैन, नरेश जैन आदि मौजूद रहे।