मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की मतों की गिनती शुरू हो गई है। गिनती बहुत धीमी है इसलिए अभी कोई रुझान नहीं आया लेकिन हर बूथ पर दोनों को वोट मिल रही है। महमूद नगर के मौहम्मद अली जोहर स्कूल में मुस्लिम बूथ पर बीजेपी को 140 और सपा को 111 वोट मिली है।
शहर के वार्ड 14 से राखी पंवार 245 और 18 से ममता बालियान 164 वोट से आगे है। गाँधी कॉलोनी वार्ड 37 से निर्दलीय अमित पटपटिया 100 वोट से और रामपुरी वार्ड 21 से रजत धीमान बीजेपी, वार्ड 19 से योगेश मित्तल आगे है।
बुढ़ाना में भारतीय जनता पार्टी की बीना त्यागी समाजवादी पार्टी की उमा त्यागी से आगे चल रही है। बुढ़ाना में बीजेपी को 3077 और सपा को 2149 वोट मिली है। वार्ड 4 से टीटू त्यागी 427 वोट से जीत गए है। वार्ड एक पर हंगामा जारी है।
शाहपुर में बीजेपी के प्रमेश सैनी आगे है। शाहपुर के वार्ड एक से सतीश पाल और वार्ड 6 से विशाल गर्ग जीत गए है।
जानसठ में रालोद के आबिद हुसैन आगे हो गए है। उन्हें 2240 और बीजेपी के प्रवेंद्र भड़ाना को 1432 वोट मिली है। बसपा के शाह नज़र 440 , निर्दलीय रजनीश सैनी को 694 वोट मिली है।
मीरापुर में जमील मलिक आगे है।
खतौली में रालोद के शाहनवाज लालू आगे है। पुरकाजी में ज़हीर फारुकी आगे है।
सिसौली में निर्दलीय आगे है।
चरथावल में इस्लाम 1328,सुधीर सिंघल 1006, सतेंद्र त्यागी 818 और बीजेपी के अजय वर्मा केवल 20 वोट पाए है।