मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में पुलिस को साथ लेकर की गई छापेमारी के दौरान तीन दुकानों पर नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बरामद किया गया। कंपनी अधिकारियों ने पुलिस की मदद से तीनों दुकानों पर 225 नकली अल्ट्राटेक सीमेंट कब्जे में ले लिया। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। तीनों दुकानों के मालिकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अल्ट्राटेक कंपनी अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि जनपद में उनकी कंपनी का नकली सीमेंट बेचा जा रहा है। कंपनी की ओर से आईसिस कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट संजय शर्मा ने एसएसपी को मामले से अवगत कराया था। जिसके बाद उन्होंने थाना बुढ़ाना पुलिस को साथ लेकर कांधला रोड पर सीमेंट की तीन दुकानों पर छापेमारी की।
संजय शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान इस्तेखार की सीमेंट की दुकान से 122 कट्टे नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बरामद किया गया। जबकि बुढ़ाना कस्बे में ही दुकान करने वाले शाहिद की दुकान से 100 और शावेज की दुकान से अल्ट्राटेक सीमेंट के तीन नकली कट्टे बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में बरामद नकली अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टे जप्त कर लिए गए हैं।
संजय शर्मा ने बताया कि बरामद नकली सीमेंट की जांच के लिए सैंपल लेकर लैबोरेट्री भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमेंट दुकान संचालक इस इस्तेखार और शाहिद निवासीगण जोला तथा शावेज निवासी बुढाना के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट तथा धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।