बुढ़ाना पुलिस ने जौला नहर की पटरी से गोकशी के वांछित को उपकरणों सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि 21 नवम्बर को गांव राजपुर छाजपुर के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोकशी कर अवशेष डाले गए थे। जिसमें कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस जांच में साहिब पुत्र अलीहसन निवासी गांव जौला, आसिफ उर्फ बिल्डर पुत्र सरफराज निवासी मुजफ्फरनगर व सलीम पुत्र शब्बीर निवासी गांव सुन्ना जिला शामली के नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस ने सूचना पर साहिब को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक चाकू व गोकशी करने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।