विवादित आईएएस ट्रेनी अधिकारी पूजा खेड़कर का बीते पांच दिनों से कुछ अता पता नहीं है। वो बीते पांच दिनों से लापता हो गई है। ये जानकारी किसी के पास नहीं है कि पूजा खेड़कर कहां है। दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की एफआईआर के बाद पूजा खेड़कर के संबंध में कहीं कुछ जानकारी नहीं है।
पूजा खेड़कर को 23 जुलाई को मसूरी स्थित यूपीएससी के ट्रेनिंग सेंटर पहुंचना था, मगर वो वहां भी नहीं पहुंची है। बता दें कि बीते सप्ताह दिल्ली में पूजा खेडकर के खिलाफ गलत बयानबाजी करने और तथ्यों को गलत तरह से सामने रखने के कारण आपाराधिक मामला दर्ज हुआ था। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की गई परीक्षा के लिए पूजा की उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये भी माना जा रहा है कि भविष्य में किसी परीक्षा में हिस्सा लेने से उन्हें प्रतिबंधित किया जाए।
पूजा को देनी होगी माता पिता की वैवाहिक स्थिति की जानकारी
केंद्र ने पुणे पुलिस को निर्देश दिया है कि वह पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति से उसे अवगत कराए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने यह निर्देश पूजा पर यह आरोप लगने के बाद दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने माता-पिता के अलग होने का दावा कर यूपीएससी परीक्षा में गलत तरीके से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) गैर क्रीमी लेयर का लाभ लिया। खेडकर पर महाराष्ट्र के पुणे जिला कलेक्टरेट में प्रशिक्षण के दौरान ऐसी सुविधाएं और भत्तों की मांग करके ताकत और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप है, जिनकी वह हकदार नहीं थीं।
उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आस-पास के सभी लोगों को धमकाया और अपनी निजी ऑडी (एक लग्जरी कार) कार के ऊपर लाल-नीली बत्ती (उच्च पदस्थ अधिकारी को दर्शाती) लगाई। पूजा खेडकर के खिलाफ पिछले हफ्ते दिल्ली में ‘गलत जानकारी देने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने’ के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
यूपीएससी ने भी 2022 की परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं में भाग लेने से रोकने पर विचार कर रहा है। पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह बताने को कहा है कि क्या पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप का तलाक हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह पता लगाने और केंद्र सरकार को सूचित करने को कहा गया है कि क्या पूजा खेडकर के माता-पिता का तलाक हो गया है। संक्षेप में, हमसे उनकी शादी/तलाक की वास्तविक स्थिति को सत्यापित करने के लिए कहा गया है।’’ यूपीएससी ने पिछले सप्ताह पूजा खेडकर के खिलाफ फर्जी पहचान के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी से शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने सहित कई कार्रवाई की थी।