नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ कुछ दिन पूर्व ही एक विधवा ने रेप का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता दुग्धसंघ में ही नौकरी करती थी। आरोप है कि मुकेश बोरा ने नियमित करने का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुराचार किया था। साथ ही मुकेश ने पीड़िता पर अपने मित्रों से भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। लालकुआं कोतवाल दिनेश फर्त्याल के मुताबिक आरोपी बोरा के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है। उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की हैं।
इस मामले में आरोपी ने कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए पत्र दाखिल किया था। आरोपी पर विधवा से रेप के अलावा एक नाबालिग ने भी आरोप लगाए हैं। उस पर रेप के अलावा पॉक्सो का भी मुकदमा दर्ज है। इसी को देखते हुए कोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। तब से आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है।
आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आरोपी के खिलाफ धरने-प्रदर्शन भी हुए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। गंभीर आरोपों के चलते आठ दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। हालांक पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर करीबियों से पूछताछ में जुटी हुई है।