उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के विधानसभा सरोजनीनगर के विभिन्न वार्ड में जाकर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास कर रही है। उन्होंने कहा ट्रिपल इंजन से विकास करने और लखनऊ के अंदर स्वच्छ लखनऊ एवं अपने क्षेत्र को विकसित क्षेत्र विकसित लखनऊ और विकसित भारत बनाने में क्षेत्र की जनता पूरी तरह से भूमिका निभाएगी।
कौशल किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को एक-एक वोट जाएगा विपक्ष का सफाया होगा और भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत हासिल करेगी।
इस दौरान जनसभा में उपस्थित लोगों और महिलाओ को सरकार की योजनाओं का लाभ और नगर निकाय में भाजपा को जिताने और ट्रिपल इंजन से विकास कराने के फायदे बताते हुए कौशल किशोर ने सभी को कमल वाला बटन दबाने और भाजपा में वोट करने का संकल्प भी कराया।