उत्तर प्रदेश के देवरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं एक महिला को बीच सड़क पर मारती हुई नजर आ रही हैं। थप्पड़ मारने के साथ-साथ वह उसके बाल खींचते हुए घसीट भी रही हैं। इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक पीड़िता की पहचान नहीं हो पाई है।
ये पूरा मामला देवरिया के बरहज कस्बे का है। बरहज कोतवाल राहुल सिंह के मुताबिक कुछ महिलाएंं रिक्शे पर बैठकर जा रही थीं तभी कुछ महिलाओं ने उनपर चेन स्नेचिंग का आरोप लगाया। इसके बाद वह महिला उतर कर भागने लगी तो सबने मिलकर उसे पकड़ लिया और फिर उसपर थप्पड़ों का बरसात कर दिया। इतना ही नहीं महिलाओं ने उसके बाल पकड़ कर भी खींचा।
ये देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए। सारे लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे लेकिन किसी ने भी इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। भीड़ में खड़े किसी इंसान ने अपने फोन में सारी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और दूसरे दिन देवरिया पुलिस को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट कर दिया।