रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिपरजॉय चक्रवात को लेकर सेना की तैयारियों का जायजा लिया है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके लिखा, सेना के तीनों प्रमुखों से चक्रवात बिपरजॉय को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
राजनाथ सिंह ने बताया कि सैन्य बल पूरी तरह से हर संभव मदद मुहैया कराने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात 15 जून की शाम को जखाऊ के तट पर पहुंच सकता है। इसके साथ ही रण से राजस्थान तक इसके पहुंचने के आसार हैं।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पार्थ तल्सानिया ने बताया कि बिपरजॉय को देखते हुए 4500 लोगों को उनके घर से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भी खुद को इस आपात स्थिति के लिए तैयार कर लिया है, ताकि रण से लेकर राजस्थान तक किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
गुजरात के इंस्पेक्टर जनरल, बीएसएफ रवि गांधी ने भी भुज में संभावित इलाकों का दौरा किया, जहां पर बिपरजॉय कहर बरपा सकता है। उन्होने यहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। गौर करने वाली बात है कि मौसम विभाग की ओर से संभावना जाहिर की गई है कि बिपरजॉय भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा से होकर गुजरेगा।
रिपोर्ट के अनुसार बिपरजॉय कच्छ के जखाऊ पोर्ट से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर है। तकरीबन 8 जिलों में 74 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। समुद्री चक्रवात को देखते हुए कई जिलों के गांव में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भी भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर यहां की तैयारियों की समीक्षा की है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तैयारियों का भी जाजा लिया। इससे पहले गुजरात के मुख्मयंत्री भूपेंद्र पटेल ने रात में कंट्रोल रूम का दौरा किया था।
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी चक्रवात के बाद बैंकिंग सेवा को बहाल करने के लिए सभी बैंकों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया हैकि वह जान-माल व कारोबार को होने वाले नुकसान के बाद बीमा के दावों को पास करने में देरी ना करें। इसके तत्काल भुगतान की व्यवस्था की जाए।