जैसे-जैसे हरियाणा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आज रानियां में रोड शो किया और लोगों को संबोधित भी किया। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि हरियाणा के आपके इस बेटे ने, आपके भाई ने पूरे देश में, पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर दिया। हरियाणा से निकलकर दिल्ली में सरकार बनाई, पंजाब में सरकार बनाई।
आप नेता ने कहा कि अब आपको कहना चाहता हूं एक मौका दे दो हरियाणा की भी सेवा करने का, हरियाणा में भी अच्छे स्कूल बना दूंगा, बिजली फ्री कर दूंगा, अच्छे अस्पताल बना दूंगा। उन्होंने कहा कि आप कहोगे कैसे बनाओगे सरकार बन रही है क्या? तो मेरा जवाब है जो भी सरकार बन रही है हमारे बिना नहीं बन रही है। भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जेल में इन्होंने मुझे तोड़ने की खूब कोशिश की, मैं शुगर का मरीज हूं इन्होंने मेरी इंसुलिन बंद कर दी। ये मेरे हौसले तोड़ना चाहते थे, लेकिन ये नहीं जानते थे कि मैं हरियाणा का हूं। आप किसी को भी तोड़ सकते हो, हरियाणा वालों को नहीं तोड़ सकते।
केजरीवाल ने कहा कि आप लोग जानते हो इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया था, 5 महीने में जेल में रहा। मेरा कसूर ये है– 10 साल में दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल बना दिए।- पहले 7-8 घंटे दिल्ली में बिजली जाती थी, अब नहीं जाती। – दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी।- दिल्ली और पंजाब में बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवानी शुरु कर दी। इतने सारे काम कोई भ्रष्ट आदमी नहीं कर सकता।