मुजफ्फरनगर। बकाया गन्ना भुगतान तथा किसानों से जुडी अन्य मांगों को लेकर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर किसानों का कब्जा ओर धरना जारी है। धरने पर पहुंचे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रशासन पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
भैसाना चीनी मिल के बकाया भुगतान की मांग को लेकर डीसीओ ऑफिस पर किसानों का धरना जारी है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंचकर आरोप लगाया कि प्रशासन किसानों की आवाज नहीं सुन रहा है।
जिले की आठ चीनी मिलों में सात चीनी मिल किसानों का भुगतान कर चुकी हैं। बजाज ग्रुप की भैसाना चीनी मिल पर 200 करोड़ रुपये के लगभग बकाया है। किसान लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं।
गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भाकियू का डीसीओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना भुगतान के किसान भैसाना मिल को गन्ना नहीं देगा।
जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने कहा कि प्रशासन को किसानों की समस्या का गंभीरता के साथ समाधान करना चाहिए। न्याय मिलने तक किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं।
भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल मलिक ने कहा कि किसानों की सुनवाई नहीं हुई तो बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें। ग्राम बलवा खेड़ी में थानाभवन मिल का केंद्र हटाकर देवबंद का सेंटर दिया जाए।
अध्यक्षता ठाकुर बृजपाल सिंह और संचालन ओमवीर ठाकुर ने किया। अमरजीत तोमर, सर्वेंद्र प्रधान, पीयूष पंवार, कुलदीप सिरोही, राव गुलबहार आदि मौजूद रहे।