उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि जांच के दौरान सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े बिजलीकर्मियों को उग्र हुई महिलाओं ने चोर बताकर मारपीट की और लाइनमैन का कालर पकड़कर घसीटा.
यह भी आरोप है कि महिलाओं ने इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे जूनियर इंजीनियर का मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ डाला. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
इस मामले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और आरोपी दोनों की ओर से तहरीर दी गई है, जिसमें पुलिस ने बिजली विभाग के जेई की तहरीर पर मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर गांव निवासी आमिर बेग के घर पर बीते दो दिन पूर्व बिजली चोरी के शक में बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा था. बिजली कर्मी जांच के लिए बाहर से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गए. आरोप है कि बातचीत के ही दौरान घर की महिलाओं ने उन्हें नीचे उतारकर चोर बताते हुए मारपीट शुरू कर दी.
बिजली विभाग के एसडीओ कुछ बोल पाते इससे पहले महिलाएं उनका कालर पकड़कर सड़क पर घसीटने लगी. वहीं जब विभाग के जूनियर इंजीनियर विजय तिवारी ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनना शुरू किया तो महिलाओं ने उनका मोबाइल छीन कर सड़क पर पटक दिया. इसी बीच सड़क पर हो रहे हंगामे का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें एक महिला चिल्लाते हुए एक युवक का कालर पकड़ कर घसीटती नजर आ रही है.
फखरपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता विजय तिवारी ने बताया कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए वे लोग फखरपुर टेलीफोन एक्सचेंज के पास नाजिर बेग के घर पर गए थे. वहां हम लोगों ने कहा कि घर के अंदर चेक करा दीजिए जिस पर उन लोगों ने कहा कि अंदर मत देखिए, सीढ़ी लगा रहे हैं, छत पर देख लीजिए. जिसपर लाइन स्टाफ विजय गौतम तार चेक कर वीडियो बनाने लगा तो उसे आमिर बेग ने मरना शुरू कर दिया. आमिर बेग के बाद उसकी लड़की भी मारने लगी. एसडीओ साहब का कालर भी पकड़ लिया. हम जब थाने में पुलिस थानाध्यक्ष को फोन करने लगे तो हमारा मोबाइल तोड़ दिया.
वहीं, इस मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया की जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में एक सूचना आई थी कि विद्युतकर्मी जांच के लिए गए थे और वहां पर उनके काम को लोगों ने रोका. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. 135 विद्युत अधिनियम के साथ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427, 332 के तहत अभियोग पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बहुत शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.