उत्तर प्रदेश में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मैनपुरी में बारिश की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर सुबह एक सेवानिवृत्त सैनिक के मकान का लिंटर अचानक पिलर धसने के बाद भर भराकर गिर गया। मलबे के नीचे तीन महिलाएं दब गई। हादसे में तीनों की ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया और तीनों शवों को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के बिछवां इलाके के गांव विरायमपुर में हुआ। यहां के निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कौशलेंद्र यादव गुरुवार की सुबह घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा डाल रहे थे। बहुएं नीलम (32) पत्नी सुनील, प्रीति (28) पत्नी संजीव, अनुपम (25) पत्नी रजनेश घरेलू कामकाज निपटा रहीं थीं। तभी बारिश में कमजोर हुआ पिलर धंस गया और मकान का लिंटर भरभराकर घर में मौजूद तीनों महिलाओं पर गिर गया। धमाका होने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद बिछवां, भोगांव आदि थानों का फोर्स गांव पहुंच गए। करीब एक घंटे चली कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर नीलम, प्रीती और अनुपम के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, बारिश उन पर कहर बनकर बरसी है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार से क्षुब्ध किशोरी ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी। दरअसल, 26 अगस्त को एक किसान की नाबालिग बेटी को दो दरिंदे गन्ने के खेत में ले गए और उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया। आरोपी पक्ष की दबंगई से डरा परिवार इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं कर सका। इसके अगले दिन ही दुष्कर्म से पीड़ित किशोरी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। जिसके बाद पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights