उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में बारात से लौट रही ईको कार में अचानक आग लग गई। इसमें बैठे बरातियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन वाहन पूरी तरह जल गया। बाद में सभी बाराती दूसरी गाड़ियों से वापस लौट गए।

अमरोहा जनपद के गजरौला क्षेत्र के गांव तिगरी धाम से रात एक युवक चिंटू की बारात थाना धनौरा के गांव शेरपुर गई थी। वर पक्ष की ओर से गांव के करीब आठ लोग ईको गाड़ी में सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए शेरपुर जा रहे थे। ईको कार हापुड़ निवासी दीपक कश्यप की थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी बाराती ईको गाड़ी में सवार होकर वापस जा रहे थे। उनकी कार थाना बछरायूं के गांव मौहम्मदपुर पट्टी के करीब पहुंची। अचानक गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

कार से आग की लपटें निकलने लगी। कार में सवार लोगों ने काफी मुश्किल से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान सूचना मिलने पर थाना बछरायूं पुलिस व गजरौला से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार सवार लोग बारात में आई दूसरी गाड़ियों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक बछरायूं प्रवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की तड़के करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights