सीएम योगी के अलीगढ़ के ताला वाले बयान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया। सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा तहजीब की भाषा नहीं जानती है। भाजपा फूट व समाज में नफरत की खाई पैदा करती है। बाबा साहब के संविधान को समाप्त करने वालों पर ताला लगाने की जरूरत है। लैपटॉप बांटने की शुरुआत सपा ने की थी। मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने लैपटॉप बांटा और पूर्व की सरकारों ने तंमचा। लेकिन ऐसा नहीं है भाजपा की कथनी करनी में अंतर है। अपनी कमजोरियों व खामियों को छुपाने के लिए भाजपा इस तरह के मुद्दों को छेड़ती है।

भाजपा तोड़फोड़ व नफरत की राजनीति करती है। कहा कि निकाय चुनाव में सपा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। स्मार्ट सिटी अलीगढ़ का हाल बुरा है। मानक के अनुसार काम नहीं हुआ। भाजपा सरकार में सबसे अधिक काम अवैध काम भाजपाई कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना के पक्षधर हैं। इससे सर्वसमाज का विकास होगा।

निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी इन दिनों धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। रविवार को सीएम योगी ने अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली में जनसभा की। अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने विपक्षियों पर जमकर प्रहार किया था। अपने भाषण की शुरुआत सीएम योगी ने सपा-बसपा पर समाज को जाति के आधार पर बांटने के आरोप से की। उन्होंने कहा था ये दल तुष्टीकरण करते रहे, जबकि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण किया है। सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश में दंगों पर लग गया है…’अलीगढ़ का ताला’। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल युवाओं का शोषण करते थे, जबकि हमने युवाओं को टैबलेट देकर उनकी प्रतिभा को प्रशिक्षण और टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम किया है। आज यहीं का युवा उत्तर प्रदेश में अब नौकरी करेगा, उत्तर प्रदेश के अंदर ही उसे रोजगार मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights