बाबा कालभैरव मंदिर में हर दिन भक्तों की भारी भीड़ लगती है। गर्मी हो या सर्दी काशी आने वाले भक्त कालभैरव मंदिर के दर्शन करने जरूर आते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि कोई व्यक्ति बाबा को सिगरेट पिला रहा है।
साजिश के तहत किया फोटो वायरल
ये फोटो बाबा कालभैरव के शृंगार के दौरान बाबा को सिगरेट पिलाने का है। बाबा के चेहरे के पास सिगरेट लगा फोटो दिखाया जा रहा है। ये फोटो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे भगवान के साथ खिलवाड़ बताया है। कालभैरव मंदिर के व्यवस्थापक नवीन गिरि ने बताया कि यह फोटो पुरानी है। किसी ने साजिश के तहत इसे वायरल किया है।
