5 सितंबर को बागेश्वर में उपचुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रचार के लिए बागेश्वर दौरे पर हैं। सीएम धामी रविवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान गरुड़ के पास भौन खोला गांव पहुंचे।

यहां सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम धामी का स्वागत किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं को सुना और समझा भी।

सीएम धामी ने इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है। इससे पहले शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गरुड़ में रोड शो किया और बाद में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।

सीएम धामी ने कहा कि बाबा बैजनाथ के आशीर्वाद और देवतुल्य जनता के अपार स्नेह व समर्थन से भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास प्रचंड मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगी और स्व. चंदन राम दास द्वारा संचालित विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगी।

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached Bhaun Khola village near Garud today and met locals of the village. CM PS Dhami understood the problems of the area and assured villagers that the State Govt is working for the upliftment of people. pic.twitter.com/9f0R8yHLtV

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2023

कहा कि बागेश्वर विधानसभा के विकास के लिए हमारी सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण एवं युवाशक्ति को रोजगार से जोड़ने हेतु निरंतर क्रियाशील है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के धार्मिक स्थलों का भी पुनरुद्धार करने जा रहे हैं।

इस दौरान सीएम धामी ने बागेश्वर की जनता से 5 सितंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागेश्वर उपचुमाव को लेकर भाजपा डोर-टू-डोर जाकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights