बागपत जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ आज बड़ा तोहफा देनें पहुंचे हैं। बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज के मैदान से मुख्यमंत्री ने 351 करोड़ रुपये की 311 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से मौजिजाबाद नांगल के श्री शिव गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम योगी वहां श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया। श्री शिव गोरखनाथ आश्रम मौजिजाबाद नांगल गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 256 किलो के घंटे का लोकार्पण किया और रुद्राक्ष पौधे का रोपण किया। सीएम ने यहां लच्छी नाथ, बाबा छोटे नाथ की समाधि के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
सीएम योगी यहां करीब पचास मिनट तक रहे और दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से ही बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो किसी बहन-बेटी के जीवन के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। यदि कोई किसानों का उत्पीड़न करेगा तो कीमत चुकानी होगी।
अपने संबोधन में उन्होंने चौधरी चरणसिंह का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि मैंने देखा यहां क्या शानदार गन्ना है। लेकिन जब हम आए थे तब किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हुआ था। दबाव बनाया और गन्ना भुगतान कराया। कोरोना में भी हमने चीनी मिलें बंद नहीं की चलती रही। हम किसानों के साथ है। हम चाहते हैं कि जब दुनिया में किसी को खेती किसानी सीखनी हो तो वह बागपत आए। बागपत के किसानों का चमत्कार दुनिया देखे, हम इसके लिए प्रयासरत हैं।