बागपत जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ आज बड़ा तोहफा देनें पहुंचे हैं। बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज के मैदान से मुख्यमंत्री ने 351 करोड़ रुपये की 311 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से मौजिजाबाद नांगल के श्री शिव गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम योगी वहां श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया। श्री शिव गोरखनाथ आश्रम मौजिजाबाद नांगल गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 256 किलो के घंटे का लोकार्पण किया और रुद्राक्ष पौधे का रोपण किया। सीएम ने यहां लच्छी नाथ, बाबा छोटे नाथ की समाधि के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

सीएम योगी यहां करीब पचास मिनट तक रहे और दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से ही बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो किसी बहन-बेटी के जीवन के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। यदि कोई किसानों का उत्पीड़न करेगा तो कीमत चुकानी होगी।

अपने संबोधन में उन्होंने चौधरी चरणसिंह का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि मैंने देखा यहां क्या शानदार गन्ना है। लेकिन जब हम आए थे तब किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हुआ था। दबाव बनाया और गन्ना भुगतान कराया। कोरोना में भी हमने चीनी मिलें बंद नहीं की चलती रही। हम किसानों के साथ है। हम चाहते हैं कि जब दुनिया में किसी को खेती किसानी सीखनी हो तो वह बागपत आए। बागपत के किसानों का चमत्कार दुनिया देखे, हम इसके लिए प्रयासरत हैं।

सीएम ने कहा कि पहले क्या कोई सोचता था कोई कि यहां हाईवे बनेगा। ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बन रहा है। यह विकास का उदाहरण है। बागपत का नौजवान ऊर्जावान है। पूर्वजों ने कॉलेज बनाया, यहां के छात्र विकास कर रहे हैं। यदि आप जमीन के मानक दें दे तो आप प्रस्ताव करें, सरकार को सौंप दें तो जनता वैदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय बना देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि कि जिन कार्यों के लिए दिल्ली के विश्वविद्यालयों में जाना होता है, उनके सभी को हम जनता वैदिक कॉलेज में ही क्यों न करें। सभी सुविधाएं आपको यहीं पर मिलें इसके लिए प्रयास करें। हम पुरा महादेव के लिए भी हम बहुत बड़ी योजना पर काम कर रहे हैं।

जनता वैदिक कॉलेज में आयोजित जनसभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री केपी मलिक, जसवंत सैनी समेत अन्य नेताओं द्वारा बुके, प्रतीक चिन्ह, बड़ी माला के साथ स्वागत व सम्मान किया। जिस समय मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, पूरा पांडाल योगी-योगी के नारों से गूंज उठा।

डॉ. सत्यपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाभारतकालीन धरती है जिसे हम सभी नमन करते हैं। भगवान परशुराम कहते थे कि उनके हाथों में वेद है तो पीछे धनुष और बाण भी है, उसी तरह है हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उनके कुशल शासन में शिक्षा भी है सुरक्षा भी है, नारी सम्मान भी है, लोगों का विश्वास भी है। योगी जी के एक हाथ में प्रदेश को सुशासन देने की शक्ति है तो दूसरे हाथ में माफियाओं अतीक और अंसारी को मिट्टी में मिला देने की ताकत भी है।

वहीं जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है इनमें बागपत में चमरावल रोड पर बस अड्डे, अहैड़ा में आरओबी, पुलिस लाइन में बैरक, थानों में बैरक, विवेचना कक्ष समेत अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा बावली में केंद्रीय विद्यालय, पाबला के कन्या डिग्री कालेज, डौला सीएचसी, आयुर्वेदिक अस्पताल समेत अन्य का लोकार्पण भी सीएम करेंगे।

वहीं सीएम ने बागपत दौरे को लेकर एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं। मन अत्यंत भावुक और कृतज्ञ है। भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। यह मेरे प्रभु श्री राम की कृपा ही है कि मुझे इस ऐतिहासिक, अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिल रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए मौजिजाबाद नांगल व बड़ौत में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दोनों जगह करीब पांच सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। यहां अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स आया है। सभी को ड्यूटी मुस्तैदी से करने के लिए कहा गया है। जनसभा से किसी तरह का रूट डायवर्जन नहीं होगा। वहीं सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण करेंगे। छात्र-छात्राओं को मंच तक लाने और लेकर जाने के लिए विभाग से अधिकारी नामित कर दिए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि 26 अक्तूबर को बड़ौत में होने वाले कार्यक्रम में श्वेता शर्मा, पारुल शर्मा, मोनिका, शैली तोमर, कनक तोमर, कनिका पंवार को टैबलेट और कोमल गुप्ता, शिल्पी, समीक्षा जैन, ऋचा और रिया को स्मार्ट फोन वितरित करेंगे।
छात्र-छात्राओं को मंच तक लाने और लेकर जाने की जिम्मेदारी जिला समन्वयक नितिन कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर जसविंद्र सिंह को सौंपी गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित कराए जाएंगे। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जिले के पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे। लाभार्थियों को विभाग की ओर से पास जारी किए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights