बागपत पुलिस ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सिसाना गांव के समीप चेकिंग अभियान चलाते हुए दो वाहनों को कब्जे में लिया है। जिनसे क्रूरता से भरे 24 पशु बरामद हुए हैं। पशु क्रूरता अधिनियम में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। पशु तस्कर पशुओं को तस्करी के लिए गाजियाबाद लेकर जा रहे थे।
पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव के समीप का है। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो संदिग्ध गाड़ियों को आता देख पुलिस ने उन्हें रुकवाया। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 24 पशु बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों से 5 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पांचों की पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तारी हुई। पशु तस्कर हरियाणा से गाजियाबाद पशु को तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार पशु तस्कर इरफान,फुरकान गुलफाम, कैफ और सैफ पुराना कस्बा बागपत को पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार किया है।
बागपत कोतवाली प्रभारी एमएस गिल ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 गाड़ियों से 24 पशु बरामद हुए हैं।