बागपत में एक युवक द्वारा एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। करीब 1 माह पूर्व समुदाय विशेष का एक युवक एक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ मामले में खाली हैं। इससे गुस्साए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जल्दी उठती को बरामद करने की गुहार लगाई है।
पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गांव से जुड़ा है जहां करीब 1 माह पूर्व एक समुदाय विशेष का एक युवक एक युवती को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत करते हुए जल्द युवती को बरामद करने की गुहार लगाते हुए तलाश शुरू कर दी लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
परिवार ने पुलिस से युवती को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है। पीड़ित परिजनों को युवती के साथ अनहोनी की आशंका है जिसके चलते पीड़ित परिवार डर के साए में जी रहा है।अब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज खेकड़ा कोतवाली में पहुंचकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को 5 दिन में बरामद करने का आश्वासन दिया है। जय कुमार सिंह हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता ने कहा कि अगर युवती को जल्द बरामद पुलिस नहीं करती है तो वह आगे की रणनीति तैयार करेंगे।