बागपत में एक 18 वर्ष के युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पड़ोस के ही 4 युवकों पर हत्या का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया है। पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निरोजपुर रोड का है। जहां बागपत निवासी शहजाद सुबह घूमने के लिए निकला था। जैसे ही वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तो पड़ोस के ही 4 युवकों ने उसे घेर लिया। उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 4 दिन पूर्व पड़ोसी युवकों से शहजाद का झगड़ा हुआ था। तभी उन्होंने शहजाद को हत्या की धमकी दी थी। आज उसी के चलते सुबह चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।
स्थानीय निवासी दिलशाद ने बताया कि पड़ोस के ही 4 युवकों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसे पहले भी धमकी दी गई थी। 4 दिन पूर्व हत्यारों से उसकी मारपीट हुई थी। इसी घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के भाई नाजिम ने बताया कि उसका भाई शहजाद सुबह घूमने के लिए निकला था। तभी पड़ोस के ही 4 व्यक्तियों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। 4 दिन पूर्व में झगड़े में गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई थी और आज आरोपियों ने घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी है।