बागपत में चोरों के हौसले बुलंद है। इसका नजारा बीती रात देखने को मिला। यहां पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने ढाबे में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। ढाबे से लाखों रुपए की चोरी की घटना को रात्रि में अंजाम दिया गया। ढाबा संचालक जब सुबह ढाबे पर पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला।
एसपी ऑफिस के सामने गली में ढाबे में हुई चोरी के मामले में पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस जल्द घटना के खुलासे की बात कह रही है। बागपत पुलिस अधीक्षक के सामने गली में एक ढाबा है। ढाबा संचालक अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने शटर का ताला तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
पीड़ित ढाबा संचालक महिला वर्षा ने बताया कि वह काम के सिलसिले में परिवार के साथ बाहर गए हुई थी। रात में किसी समय चोरों ने उनके मकान में रखे सोने के आभूषण नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित जब सुबह अपने ढाबे पर पहुंचा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और जल्द घटना के खुलासे की बात कह रही है।