लखनऊ कोर्ट परिसर में हुई संजीव जीवा की हत्या के बाद बागपत में भी पुलिस अलर्ट पर है। कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं कैमरों की निगरानी में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था है। कोर्ट आने-जाने वाले लोगों की संगत तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने आज न्यायालय में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं, जहां एक तरफ लखनऊ में कोर्ट परिसर में गोलियों से भूनकर संजीव जीवा की हत्या कर दी गई। इसके बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर पर सवाल खड़े किए गए। अब संजीव जीवा हत्याकांड के बाद सभी जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बागपत न्यायालय में आज सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए क्षेत्राधिकारी बागपत भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने न्यायालय परिसर में लगे कैमरों को चेक कराया, जिसमें कुछ कैमरे खराब पाए गए। सभी खराब केंद्रों को दुरुस्त कराया गया, इसके बाद उन्होंने सभी कैमरे को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वहीं, न्यायालय में आने वाले लोगों की संगत तलाशी कराई गई। न्यायालय में आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर एक व्यक्ति की सघन तलाशी करने के बाद उसे न्यायालय में प्रवेश दिया जा रहा है। बागपत कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बागपत क्षेत्राधिकारी बागपत विजय चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।