आगामी त्योहारों को लेकर बागपत पुलिस अलर्ट मोड पर है। अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बागपत शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बागपत एसपी मनीष मिश्रा ने असामाजिक तत्वों को कर्रवाई की चेतावनी दी।
आगामी त्योहारों को लेकर बागपत पुलिस अलर्ट है। बागपत पुलिस ने आज शांति व्यवस्था बनाए रखने को, अपराध नियंत्रण और आम जनमानस में सुरक्षा का भाव जागरूक करने के लिए पैदल गस्त किया। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ बागपत शहर में पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त किया।
बाजार में संदिग्ध घूम रहे लोगों की तलाशी कराई और सभी लोगों से आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एएसपी ने कहा कि अगर किसी भी असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने व्यापारियों से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। कहा कि कोई भी व्यापारी दुकान के बाहर अतिक्रमण ना करें।
मुख्य बाजार में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए बागपत कस्बे में पैदल गस्त किया गया है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है।