बागपत जनपद के बड़ौत में गुराना मंडी के पास एक बंद पड़ी फैक्टरी में नगर निवासी युवक वरुण का शव पड़ा मिलने के मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण कहता नजर आ रहा है कि मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। इससे प्रतीत होता है कि वरुण की हत्या नहीं, बल्कि उसने खुद आत्महत्या की है। हालांकि वरुण के परिजन अभी भी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
सोमवार को वरुण का शव गुराना मंडी के पास बंद पड़ी एक फैक्टरी में पड़ा मिला था। इस मामले में सोशल मीडिया पर वरुण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वरुण कहता नजर आ रहा है कि मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। जब तक यह वीडियो आप तक पहुंचेगा, तब तक मैं भगवान के पास पहुंच जाऊंगा। वीडियो में वरुण रोते हुए नजर आ रहा है। इससे हत्या की बजाए आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी भी परिजन हत्या की आंशका जता रहे हैं।