बागपत जनपद के बड़ौत में गुराना मंडी के पास एक बंद पड़ी फैक्टरी में नगर निवासी युवक वरुण का शव पड़ा मिलने के मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण कहता नजर आ रहा है कि मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। इससे प्रतीत होता है कि वरुण की हत्या नहीं, बल्कि उसने खुद आत्महत्या की है। हालांकि वरुण के परिजन अभी भी हत्या की आशंका जता रहे हैं।

आपको बता दें कि औद्योगिक पुलिस चौकी के पास रहने वाले अश्वनी उर्फ बबलू ने गत आठ फरवरी को कोतवाली में अपने 25 वर्षीय बेटे वरुण की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। अश्वनी ने बताया कि वरुण दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रेस्टोरेंट चलाता था। वह छह फरवरी को दिल्ली से घर आया था और आठ फरवरी को घर से दिल्ली के लिए चला, लेकिन वह रेस्टारेंट पर नहीं पहुंचा था।

सोमवार को वरुण का शव गुराना मंडी के पास बंद पड़ी एक फैक्टरी में पड़ा मिला था। इस मामले में सोशल मीडिया पर वरुण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वरुण कहता नजर आ रहा है कि मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। जब तक यह वीडियो आप तक पहुंचेगा, तब तक मैं भगवान के पास पहुंच जाऊंगा। वीडियो में वरुण रोते हुए नजर आ रहा है। इससे हत्या की बजाए आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी भी परिजन हत्या की आंशका जता रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights