बागपत कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुगलपुरा स्थित एकता कॉलोनी निवासी रोज उद्दीन के 5 वर्षीय पुत्र अरशद गर्मी से राहत पाने के लिए अपने पिता रोजुतिन के साथ बारिश में नहा रहा था। इसी दौरान उसके चप्पल कहीं गुम हो गई। चप्पल को तलाशते हुए वह नाले के किनारे पहुंचा तो उसे अपनी चप्पल नाले में बहती हुई दिखाई दी। पानी के बहाव मासूम चप्पल उठाने के लिए जैसे ही झुका तो नाले में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गय।
अरशद की दो बड़ी बहने हैं। जबकि वह अपने परिवार में इकलौता पुत्र है। अरशद के लापता होने से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की तलाश के लिए नाले में दर्जनों लोग उतरे और जेसीबी से भी नाले में बच्चे को तलाश की गई। कड़ी मशक्कत के बाद 5 घंटे बाद शव मिला।
मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। हर किसी के चेहरे पर मासूम अरशद मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।