उत्तर प्रदेश के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से डेढ़ लाख की चेन चोरी हो गई। चोरी हुई चेन सोने की थी, जो मंदिर में दर्शन करने आए किसी श्रद्धालु की थी। फिलहाल, श्रद्धालु ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल, नोएडा के गांव अगाहपुर निवासी उमेश कुमार गुप्ता पुत्र अम्बालाल साह 24 अगस्त को बांके बिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए वृंदावन आए थे। दर्शन करने के दौरान उनके गले में पहनी करीब ढाई तोला सोने की चेन किसी ने चोरी कर ली।
इस बात का एहसास श्रद्धालु को कुछ देर बाद हुआ, तो उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद वह बांकेबिहारी मंदिर चौकी पहुंचे और तहरीर दी। फिलहाल, 5 सितंबर को पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।