जिले के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव व रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड को लेकर बृहस्पतिवार को मां दुर्गा हिंदू पूजन महासमिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने किया।बैठक में विसर्जन यात्रा पर हुए पथराव, रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड व उसके बाद से पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा विसर्जन में शामिल लोगों को जेल भेजे जाने पर उनकी जमानत कराना व निशुल्क केस लड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके लिए चार अधिवक्ताओं का एक पैनल भी गठित किया गया।महासमिति की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान हुई महाराजगंज की घटना स्थानीय प्रशासन की नाकामियों को उजागर करती है। पुलिस ने भक्तों पर लाठीचार्ज किया जो निंदनीय है। कहा कि महराजगंज में मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी भक्त के ऊपर कोई केस दर्ज किया गया है या विधिक कार्रवाई हुई है तो उसका केस निशुल्क लड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिवक्ताओं का एक पैनल बनाया गया है। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर प्रसाद मिश्रा, सत्येन्द्र शुक्ला, विनोद कुमार रस्तोगी व हरि गुप्ता शामिल हैं।बैठक के अंत में मृतक राम गोपाल मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कन्हैया सोनी, बैजनाथ रस्तोगी, गौरव तिवारी, सुधाकर प्रसाद मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, राम जी शुक्ला, सचिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।