मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया जिले के एसपी देवरंजन, एएसपी का ट्रांसफर कर दिया। उनको पदस्थापन न देते हुए प्रतीक्षा सूची में रख दिया गया है। इसके साथ ही नरही के सीओ, एसएचओ पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सीओ और एसएचओ के संपत्ति की जांच स्पेशल विजिलेंस टीम से कराया जायेगा।
आपको बता दें कि बलिया बिहार पर नरही थाने पर वसूली की बार बार शिकायत मिलने पर एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने एसटीएफ के साथ छापेमारी की थी। जिसमे 3 पुलिस कर्मियों समेत 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं एसएचओ और पूरी पुलिस चौकी को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि ये सभी पुलिस कर्मी स्थानीय लोगों की मदद से बालू लदे,मवेशी लदे और सामान लड़े ट्रकों से वसूली करते थे।