बरेली में कस्बे की एक मस्जिद के इमाम ने मस्जिद पर राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झण्डा लगा दिया। हिन्दू नेता की तहरीर पर पुलिस ने इमाम पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नवाबगंज के मोहल्ला कहरान निवासी उदित शर्मा गोरक्षा समिति से जुड़े हैं। गुरुवार को वह किसी काम से बरेली गए थे। लौटते समय उनकी नजर मोहल्ला इंद्रानगर में स्थित मस्जिद पर पड़ी तो देखा कि मस्जिद की छत पर राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा था। उन्होंने जानकारी अपने नेताओं को दी। ये घटना से सोशल मीडिया पर वायरल है। तमाम हिन्दू नेताओं ने कार्यवाही की मांग कर दी।
थाना हाफिजगंज पुलिस ने उदित शर्मा की तहरीर पर इमाम मो. अयूब निवासी ग्राम बरौर थाना नवाबगंज के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं मस्जिद के आसपास के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में बच्चों ने गलती से ऐसा कर दिया है। इमाम साहब को मामले की जानकारी भी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।