इसके साथ ही उत्तराखंड के रुद्रपुर, खटीमा और पंतनगर तक प्रधानमंत्री मोदी का फोकस रहेगा। पीलीभीत में हो रही जनसभा के मंच से पीएम मोदी बरेली मंडल के विकास की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे। साथ ही, केंद्र व यूपी सरकार की नीतियों से मतदाताओं को रूबरू कराएंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे
यहां से फ्लीट के माध्यम से जनसभा स्थल तक जाएंगे। वह लगभग 50 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह शहर में पहली जनसभा होगी। सोमवार दोपहर पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए फ्लीट रिहर्सल की। जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा उससे जुड़ते हुए सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरते समय इसे जीरो जोन बनाया जाएगा। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
पीलीभीत की जनसभा में प्रधानमंत्री के एजेंडे में किसान, गरीब, महिला, व्यापारी और युवा रहेंगे। बरेली मंडल के जातीय समीकरण को भी प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए सांधेंगे। बता दें कि बरेली और बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा ने दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को उतारा है।