बिलारी मुरादाबाद वंचित समाज आरक्षण मोर्चा की बैठक में गाजियाबाद के नवयुग मार्केट के निकट आंबेडकर पार्क में वाल्मीकि समाज के युवाओं पर हुए हमले के आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई।

नगर की वाल्मीकि बस्ती में आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव राजेंद्र सहदेव ने कहा कि गाजियाबाद में भाईचारा सम्मेलन हो रहा था। जिसमें भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने आरक्षण के उप वर्गीकरण का विरोध किया तो वहां मौजूद वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं ने कहा आप आरक्षण के उपवर्गीकरण का विरोध ना करें वंचित कौमों को इसका फायदा मिलने दें।
इसी बात को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के युवकों पर हमला बोल दिया जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए इसके अलावा भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई।
बैठक के उपरांत मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सोंपा गया जिसमें कहा है कि वाल्मीकि युवाओं पर धारदार हथियारों से हमला करके उन्हें लहूलुहान करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए घायलों का इलाज कराया जाए भीम आर्मी पर प्रतिबंध लगाया जाए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का विरोध करने पर भी इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights