उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली से बड़ा हादसा हुआ है. यहां नदी से जल लेने जा रही ट्रैक्टर ट्राली 30 फीट पुल से नीचे गिरने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य 11 लोगों के घायल हो गए हैं. घयलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. ये पूरा मामला थाना तिलहर क्षेत्र का है. जहां पुल से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली नीचे गिर गए. इसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे.
इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकलने लगी. बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली में कई बच्चे महिलाएं और पुरुष सवार थे. वहीं इस हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए शाहजहांपुर के जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि, ‘हादसे में अब 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में 7 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 11 लोगों के घायल हुए हैं.सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.’
बता दें कि शाहजहांपुर की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्ति किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में कहा गया कि, ‘उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत आहत करने वाली है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है. उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’