बहराइच जिले के लखनऊ रोड स्थित संत पथिक विद्यालय का संचालन होता है। शनिवार की शाम छात्र-छात्राओं को लेकर बस उनके घर छोड़ने जा रही थी। राम गांव मार्ग पर अचानक बस पलट गई। बस पलटने के बाद हाहाकार मच गया। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिले के लखनऊ रोड स्थित संत पथिक विद्यालय से छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल की बस उनके घर छोड़ने जा रही थी। राम गांव मार्ग पर बस अचानक पलट गई। स्कूल की बस पलटते ही हाहाकार मच गया। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बच्चों को दूसरे साधन से उनके घर पहुंचाया गया। लोगों की माने तो चालक की लापरवाही के कारण बस पलट गई। स्कूल के बस पलटने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। बताया जाता है कि अभिभावकों तक यह सूचना पहुंचते ही वह लोग घबरा गए। कॉलेज के मास्टर और प्राचार्य के फोन पर लोग अपने बच्चों हाल-चाल जानने के लिए फोन करने लगे। जब अभिभावकों को पता चला कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। तब लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। उनको दूसरे वाहन से घर भेज दिया गया था।