मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव में रविवार  रात को 2 पक्षों की बीच जमकर फायरिंग  हुई। जिसमें महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। फायरिंग का कारण बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है, जिसको लेकर एक ही समुदाय के 2 पक्ष आपस में भिड गए और फिर उनके बीच फायरिंग हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है। जहां पर 2 दिन पहले बच्चों के बीच हुई लड़ाई बड़ों तक पहुंच गई। शुक्रवार को तो गांव वालों ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया लेकिन रविवार रात को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। फायरिंग के दौरान मेहराज और एक महिला अफरोज गोली लगने से घायल हो गई। मेहराज की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला कि इलाज के समय मृत्यु हो गई।

आपको बता दें कि इलाके में अचानक हुई गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से दोनों पक्ष फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि मामले की जांच कर रहे मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि थाना खरखौदा के अंतर्गत सलेमपुर गांव में यह वारदात हुई। जिनके बीच वारदात हुई, दोनों ही पड़ोसी हैं, जिनका बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हुआ और दोनों ही पक्षों की तरफ से गोलीबारी हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई और महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights