आज पुरानी संसद को विदाई देकर देश के सभी सांसद नए संसद भवन में प्रवेश करने वाले हैं। सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे से 12.35 तक कार्यक्रम चलेगा। इसमें सभी सांसदों को शपथ भी दिलाई जाएगी। वहीं संसद की नई इमारत को अब भारत के संसद भवन के रूप में नामित किया गया। इसके लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की गई है। वहीं इस दौरान सभी सांसदों का फोटो सेशन भी हुआ। इस फोटो सेशन में पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
वहीं सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। इस दौरान उन्हें कई नेता उनके ऊपर पानी की छींटे मारते दिखे। हालांकि, वह अब ठीक हो गए हैं और फोटो सेशन का हिस्सा हैं।