बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को इंडस्ट्री में पूरे 31 साल हो चुके हैं। उन्होंने फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब इस खास मौके पर एक्टर ने Ask Srk सेशन रखा। इस दौरान तमाम फैंस ने उनसे सवाल पूछे जिसका एक्टर ने खास अंदाज में जवाब दिया।
इस सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान को साथ में सिगरेट पीने का ऑफर दिया। फैन ने ट्वीट कर लिखा, ‘साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या?’ जवाब में शाहरुख ने लिखा, ‘मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं।’ शाहरुख के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया। एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके अलावा एक फैन ने पूछा, दीवाना के सेट से ऐसी कौनसी चीज है जो आप कभी नहीं भूलेंगे? इस पर शाहरुख ने कहा ‘दिव्या जी और राज जी के साथ काम करने का अनुभव’। एक अन्य फैन ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें जवान देखने के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए और क्या उन्हें पट्टी बांधकर फिल्म देखने थिएटर जाना चाहिए। इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया, ”नहीं बेटा जवान के दिन जवानी के जोश में थिएटर पर जाना है!”
बता दें कि, शाहरुख खान ने फिल्म पठान से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके बाद एक्टर जल्द ही अपनी अगली फिल्म जवान में नजर आएंगे। फिल्म में नयनतारा भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर फिल्म डंकी की शूटिंग में भी व्यसत हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights