वाराणसी। काशी फिल्म संस्थान की पांचवीं वर्षगांठ सोमवार को पराड़कर भवन में मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने संस्था के सदस्यों को परिचय पत्र और कलाकारों को प्रमाण पत्र वितरित किया। मनोज तिवारी ने आगामी अगस्त महीने में भोजपुरी फिल्म महोत्सव का आयोजन करने के लिए संस्था की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग के लिए बनारस बेहतर विकल्प है। उन्होंने एक लाख रुपये की सहायता राशि भी संस्था को दी। इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष एसके सिंह ने संस्था के पांच वर्षों के सफर के बार में जानकारी दी। आयोजन में अनूप गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, रोहित वर्मा, दिवाकर पांडेय, सुनील निराला, आशीष जायसवाल, तुषार केशरवानी, सोनू सोनकर,अनुज मौर्या ने सक्रिय सहयोग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights