बागपत में सिंघावली अहिर पुलिस और एसओजी की टीम के साथ बदमाशों के बीच पिलाना मोड़ के समीप मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से फार्म हाउस से लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है। दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
थाना सिंघावली अहिर क्षेत्र के अंतर्गत एक फार्म हाउस में 4 जुलाई की रात्रि कुछ बदमाशों ने फार्म हाउस में रह रहे दंपत्ति के साथ मारपीट की और दोनों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया और महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी बदमाश मौके से सामान लूटकर फरार हो गए। पीड़ित दंपत्ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस को सूचना लगी के बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने पिलाना मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया।
बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। एक सिपाही संजीव कुमार भी घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त राशिद और आबिद निवासी गाजियाबाद हैं। राशिद पर 10 और आबिद पर 14 अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फार्म हाउस में लूट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।