मणिपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं से आग्रह किया कि वे हर स्तर पर समय-समय पर उचित सत्यापन सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर सिम कार्ड बेचने के आरोप में पोरोमपत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल असामाजिक तत्व आम जनता से जबरन वसूली करने और लोगों को धमकाने के लिए करते हैं।’’
पुलिस ने कहा, ‘‘हाल में एक आपराधिक मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जिस ग्राहक के नाम पर सिम कार्ड जारी किया गया था, उसे इसकी जानकारी नहीं थी और सिम कार्ड का इस्तेमाल भूमिगत संगठन का एक काडर असामाजिक उद्देश्य के लिए कर रहा था।’’ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ स्थानों पर छापे मारे गए और आगे भी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी।