सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। फतेहपुर थाना पुलिस द्वारा अवैध चरस सहित एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध नियन्त्रण व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में

पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 यमुना प्रसाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर व का0 सैफ अली थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर ने आज मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा अभियुक्त दिलशाद उर्फ सोनू पुत्र नाजिम निवासी ग्राम कुर्डीखेडा थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर को 130 ग्राम अवैध चरस सहित माजरी पेट्रोल पम्प मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है वही गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर एनडीपीएस एक्ट के पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वही अभियुक्त दिलशाद उर्फ सोनू ने पूछताछ पर बताया कि मैने यह चरस आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों से सस्ते दामों में खरीदा था। मैं यह नशीला पदार्थ अपने आस पास के लोगो को अधिक दामो में बेच कर मुनाफा कमा लेता हूँ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights