बतादें कि जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों के साथ जाने से जब युवती ने इन्कार कर दिया तो युवती के परिजनों ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद युवक के परिजनों ने दोनों का निकाह करा दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 18 वर्षीय युवती का पड़ोस के 21 वर्षीय युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के पिता साउंड सर्विस का काम करते हैं और युवक भी उनके साथ ही काम करता है। इसी दौरान युवक का युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
मंगलवार शाम युवती के पिता कहीं गए थे और मां पड़ोसी के घर चली गई। इसी दौरान युवती मौका पाकर प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी के लिए जिद करने लगी। युवती की मां को इस बात की खबर हुई तो उसे लेने प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती ने घर जाने से मना कर दिया और युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। युवती ने प्रेमी के साथ निकाह करने की बात कही। हंगामा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
इसी बीच युवती के परिजनों ने कहा कि अब हमारा बेटी से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने लिखित में भी दे दिया। इसके बाद युवक के परिजनों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों का निकाह करा दिया। युवती अपनी ससुराल में है।