इटावा में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना इस कदर महंगा पड़ गया कि उसको अपनी जान तक गवानी पड़ गई। यहां प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला चौबिया थाना क्षेत्र के खेड़ाहेलू गांव का है। यहां लवकुश नाम के युवक को अनिल कुमार द्वारा गोली मारे जाने का आरोप है।
जानें पूरा मामला
मामले को लेकर पता चला की 18 साल का लवकुश पुत्र प्रेम शंकर निवासी कमालपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया का रहने वाला है। मृतक ट्रक चलाने का काम करता है और उसके जीजा चौबिया के खेड़ाहेलू गांव में रहते हैं। यहां लवकुश अपने जीजा के घर पर आया करता था। इस दौरान गांव में रहने वाले अनिल कुमार की बेटी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। सोमवार को भी लवकुश अपने जीजा के घर गया था। इस दौरान देर रात को मौका पाकर वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया। तभी अनिल कुमार ने लवकुश को देख लिया। इसके बाद उसने गुस्से में आकर लवकुश पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घर बुलाकर हत्या की- मृतक की बहन
मामले में मृतक की बहन अर्चना देवी का बयान भी सामने आया है। अर्चना ने बताया कि मेरा भाई ट्रक चलाने का काम करता था। मेरा भाई कानपुर में ट्रक चला रहा था तभी उसके पास गांव में रहने वाले अनिल कुमार का फोन गया और उन्होंने अपने घर पर बुलाया। जिसके बाद रात 8:30 बजे लवकुश घर पर आया। तभी मेरे भाई को फोन करके बुलाया गया और वहां घर पर ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे। इसके बाद मृतक के जीजा राजेश पाल ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी। सूचना पर चौबिया पुलिस मौके पर पहुंची जहां अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया। मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक के जीजा की शिकायत पर अनिल कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में उसे अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उधर हत्या के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।