22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होगा। इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार इस आयोजन को सफल व भव्य बनाने के लिए लगातार मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सारे सख्त फैसले भी लिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के कोने कोने से साधु संतों और बड़े चेहरों से समाज के अलग अलग वर्गों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है। रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार, इस भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले 11 हजार से अधिक आमंत्रित मेहमानों को भेंट के रूप में यादगार उपहार दिया जाएगा।
रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर की नींव की खुदाई के दौरान दिव्य राम जन्मभूमि की मिट्टी को छोटे छोटे डिब्बों में पैक कर उन आमंत्रित मेहमानों को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भेंट किया जायेगा।
वहीँ, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के एक सदस्य के अनुसार, प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी को भव्य राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट स्वरुप दी
जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि आमंत्रित मेहमानों को प्रसाद के तौर पर जन्मभूमि की मिट्टी के साथ साथ देसी घी से बने मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे। बता दें, प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए देश के कोने कोने से चार हजार से अधिक साधु संतों को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही देशभर के बड़े बड़े मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि आमंत्रित मेहमानों को प्रसाद के तौर पर जन्मभूमि की मिट्टी के साथ साथ देसी घी से बने मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे। बता दें, प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए देश के कोने कोने से चार हजार से अधिक साधु संतों को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही देशभर के बड़े बड़े मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।