राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से प्रारंभ हो रही है। मन्दिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर के भूतल में फर्श बनाए जाने के साथ प्रथम तल और मंडप के गुम्मद निर्माण, परकोटा निर्माण के साथ मुख्य द्वार का निर्माण और यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लेंगे। इसके साथ ही राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में चले तैयारी की एक रिपोर्ट पीएम को भी भेजी जानी है। जिसको लेकर आज मंदिर निर्माण समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े हर एक पहलुओं पर होने वाले कार्य योजना की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले अतिथियों और उनके सुविधाओं पर मंथन होगा। ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्या तैयारी हैं मंदिर निर्माण का कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा। इन सभी विषयों पर बारीकी से अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
मंदिर निर्माण से जुड़े सभी इंजीनियर अधिकारी होंगे शामिलइस बैठक में ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, विमलेंद्र मोहन मिश्र, एलएंडटी के इंजीनियर, टाटा कंसल्टेंसी के अधिकारी, मंदिर के आर्किटेक आशीष सोनपुरा, ट्रस्ट के इंजीनियर जगदीश अफले सहित निर्माण कार्य से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद होंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा बताते हैं कि मंदिर में चल रहे कार्य और आगामी योजनाओं को लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा इसके बाद उन कार्यों को कैसे अपने समय से पूरा किया जा सके इस पर मंथन होगा।