सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बुधवार रात रामगंगा किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी मुन्ना लाल पुरी (65) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह मूलरूप से बरेली जिले के सिरसा थाना भमौरा के रहने वाले थे। गुरुवार सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने यूपी डॉयल 112 को खबर दी थी। डीआईजी मुनीराज व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अगवानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में भटावली गांव के पास मंदिर परिसर के जिस कमरे में पुजारी सोए थे, उसके चैनल गेट में अंदर से ताला लगा था। पुलिस ने पुजारी को आवाज लगाई लेकिन, कोई हरकत न होने पर ताले को तुड़वाया और अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर खून से लथपथ पुजारी का शव पड़ा था। कमरे में रखा सामान भी अस्त-व्यस्त था। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने तत्काल डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिंक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र कराए। घटना के जल्द खुलासे के लिए डीआईजी ने एसओजी, क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की पांच टीमें बनाई हैं।
बताया जा रहा है कि शिव मंदिर करीब 200 साल पुराना है और सुनसान क्षेत्र में है। मुन्ना लाल पुरी इस मंदिर पर करीब 10-12 साल से देखरेख कर रहे थे। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुजारी की हत्या के संबंध में सुबह खबर मिली थी।