प्रयागराज में बुधवार भोर में नैनी थानाक्षेत्र में एक ट्रक निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस पर जा रहा था इसी बीच उससे कुचलकर पिता समेत 3 बच्चों की मौत हो गई, हृदय विदारक घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में ले कर कानूनी कारवाई की जा रही है।
नैनी में यमुना पुल के पास रेलवे का निर्माणाधीन पावर हाउस है। मजदूर छोटेलाल का परिवार इसी पावर हाउस में काम करता था। बुधवार तड़के पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था। तभी एक ट्रक वहां से गुजरा और परिवार के लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। सूत्रों के मुताबिक नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास रेलवे का नया पावर हाउस बन रहा है। बुधवार सुबह हादसे की सूचना मिली। हादसे में छोटेलाल और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। सभी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव का रहने वाले थे। नैनी थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि जिस समय घटना हुई, ड्राइवर ट्रक को बैक कर रहा था। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। ड्राइवर घटना के बाद से फरार है।