भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। लू लगने से तमाम लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। गर्मी से राहत और बारिश के लिए अब मस्जिदों में भी दुआएं होने लगी हैं। प्रयागराज की तमाम मस्जिदों के पेश इमाम नमाज के बाद बारिश की दुआएं करा रहे हैं। पेश इमामों ने खुतबे और हदीस के बयान के बाद नमाजियों से ऐलान किया कि वह बारिश के लिए दुआ मांगे। अल्लाह के सामने हाथ फैलाकर इस गर्मी से निजात की दुआ करें। मांगें कि बारिश हो तो दो रकात शुकराने की नमाज अदा करेंगे। ज्यादातर बड़ी मस्जिदों में बारिश होने के लिए दुआ मांगने का ऐलान किया गया।
करेली की सबसे बड़ी मस्जिद अबूबक्र मस्जिद में पेश इमाम ने शनिवार और रविवार को नमाजियों की भीड़ के बीच बारिश के लिए दुआ की दरख्वास्त की। कहा कि ऐसी गर्मी बर्दाश्त से बाहर है। खासकर बीमार लोगों, बुजुर्गों और नवजात बच्चों के लिए काफी मुश्किल है। रोज कोई न कोई अपने परिवार के सदस्यों के लिए शिफा की दुआ कराने आता है। हम सबका फर्ज है कि खुदा से गर्मी से निजात की दुआ मांगे ताकि बारिश हो।
इसी तरह करेली की तलहा मस्जिद, नूरी मस्जिद, मुन्ना मस्जिद, बी ब्लाक मस्जिद, रसूलपुर, अटाला, रोशनबाग, नूरुल्लाह रोड, अकबरपुर, निहालपुर, हसन मंजिल, रानीमंडी, हटिया आदि की मस्जिदों में बारिश के लिए दुआएं कराई गई हैं। बता दें कि पिछले सालों में जब बारिश देरी से हुई थी तो भी मस्जिदों में दुआ कराई गई थी ताकि सूखा के हालात न बनें।
नैनी के छिवकी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रविवार को एक अधेड़ अचेत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी छिवकी ने डॉक्टरों को बुलाकर अधेड़ की जांच कराई। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी जीआरी छिवकी ने बताया कि 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति प्लेटफार्म के नैनी साइड अचेत पड़ा था। उसने चेक शर्ट और स्लेटी रंग की पैंट पहन रखी थी। संभवत उसकी मौत हीट स्ट्रोक से होना प्रतीत हो रही थी।
प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे शहरवासियों को घुमंतू बादलों ने थोड़ी राहत दी। बादलों की वजह से तापमान में अधिक गिरावट नहीं आई, लेकिन पहले की तरह सूरज की किरणों में तपिश नहीं थी।शहर के तापमान पर गौर करें तो अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई लेकिन बीती रात से भोर तक का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 31.4 तक पहुंच गया।
इसकी वजह से रात में हवा गर्म रही। मौसम के जानकारों का कहना है कि प्रयागराज के आसमान पर बादलों ने दस्तक दे दी है। यह बिपारजॉय का असर है। सबकुछ ठीक रहा प्री मऩसून की बारिश इसी सप्ताह होगी।
हटिया शीशे वाली मस्जिद के पेश इमाम मौलाना नादिर हुसैन ने कहा कि बारिश के लिए दुआ मांगना पैगंबरे इस्लाम की सुन्नत है। कई मर्तबा हुजूर ने खुद बारिश की दुआएं मांगी हैं। नमाज के बाद हम भी दुआएं करा रहे हैं।