साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर (Salaar Part-1: Ceasefire) की पहली झलक सामने आ चुकी है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।

आदिपुरुष के बुरी तरह बॉक्स-ऑफिस पर पिटने के बाद प्रभास को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ से काफी उम्मीदें हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का टीजर गुरुवार, 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे मेकर्स ने जारी किया। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था।

इस फिल्म में पहली बार प्रशांत नील ने सुपरस्टार प्रभास के साथ काम कर रहें हैं। फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है।

दो मिनट से कम के इस टीजर में क्लासिक साउथ के एक्‍शन को दिखाया गया है जो दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर करता है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के डायलॉग और लुक ‘केजीएफ’ की याद दिलाते है। टीजर शुरू होते ही स्क्रीन पर टीनू आनंद गाड़ी पर बैठा हुआ नजर आता है। बंदूकों से लैस कई लोग उन्हें टारगेट बनाते हैं। इसके बाद गाड़ी पर बैठे हुए टीनू आनंद कहते है, ”सिंपल इंग्लिश नो कंफ्यूजन चीता, टाइगर, एलिफेंट…वेरी डेंजरस।” इसके बाद टीज़र एक्शन दिखाया गया है।

टीजर में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन की भी खौफनाक झलक है।

केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पौने दो मिनट के इस टीजर पर फैन्स ट्विटर और यूट्यूब पर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर होगी।

‘सालार’ 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन और जगपति बाबू हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम के अलावा हिंदी के साथ 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

‘सालार’ का ये पहला पार्ट है, जिसका नाम Saalaar: Part 1-Ceasefire है। इस फिल्म के जरिए प्रभास और प्रशांत नील पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights