देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। एक निजी चैनल के सीएफओ को धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर-20 में एक न्यूज चैनल के अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने शिकायत में बताया है कि अज्ञात बदमाशों ने उनके कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर को एक ई-मेल भेजा है। बदमाश ने इमेल में देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को हत्या करने की धमकी दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीनियर ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो मामले की जांच कर रही है। धमकी भरी ईमेल भेजने वाले युवक का नाम कार्तिक सिंह बताया जा रहा है। आरोपी की आईडी singhkartik78107@gmail.com है। इस मामले में थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज की गई है।
दावा किया कि पुलिस इस मामले के काफी नजदीक पहुंच गई है, जल्द इसका खुलासा किया जाएगा। पुलिस को शक है कि किसी साइको या प्रेम में विफल रहे व्यक्ति ने इस तरह की मेल किया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई हैं। साइबर टीम भी इस केस पर काम कर रही है।